Heavy Rain Alert : 5,6,7,8,9,10 और 11 सितंबर को दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश देखने को मिली है। कई जगहों पर बारिश की वजह से भारी बारिश के चलते काफी तबाही भी हुई है। इसी बीच अब IMD ने एक बार फिर से कई राज्यों के लिए 5 से 11 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि कौन से क्षत्रों में बारिश की आशंका है-

उत्तर-पश्चिम भारत

5 से 11 सितंबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में मॉनसून का मजबूत सिस्टम एक्टिव रहेगा। राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान आंधी और तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

पूर्वी और मध्य भारत

इसी समय में पूर्वी और मध्य भारत में भी मॉनसून का असर दिखेगा। मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है।

पश्चिम भारत

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात-सौराष्ट्र और कोंकण में अगले 7 दिनों तक रुक-रुककर तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है।

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत के राज्यों में भी मॉनसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में अच्छी बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में मध्यम बारिश की भी संभावना है।

उत्तर-पूर्व भारत

उत्तर-पूर्व के राज्यों जैसे मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में भी अगले 7 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है। कई जिलों में धीमी बारिश भी हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News