ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की मौत, 30 घायल

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 10:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शम्साबाद क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहजहांपुर के मिर्जापुर इस्लामनगर निवासी बाबू अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 35 लोगों को बैठाकर मकनपुर के मेले में जा रहा था।

रास्ते में शम्साबाद क्षेत्र के वलीपुर भगवंत गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गयी, इससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी और उस पर सवार लोग उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली सवार अजीजन (65) और लटूरी (45) की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार दो लोगों सहित कुल 30 अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से 16 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News