मेघालय के खदान में फंसे मजदूरों के मामले को लेकर आज SC में सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 05:37 AM (IST)

नई दिल्लीः मेघालय में अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मजदूरों को निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने पर सहमति बनी है। 
PunjabKesari
बता दें 370 फुट गहरी अवैध खदान में एक नदी का पानी आ जाने के कारण 15 लोग 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं। उन लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं। बचाव अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने कहा कि अभियान के 20वें दिन भारतीय नौसेना के कर्मियों ने अपना अभियान फिर से शुरू किया है। 

वहीं अभियान मंगलवार को उस समय बाधित हो गया था जब उच्च शक्ति वाले पंपों में तकनीकी खराबी आ गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस काम में एनआरडीएफ की टीम भी मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि मशीनों में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। मशीनों को दुरूस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News