स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- देश में बढ़ी कोरोना से ठीक होने दर, तमिलनाडु चिंता का विषय

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं।

मंत्रालय ने कहा कि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक उपचाराधीन मामले हैं, जबकि आठ राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच उपचाराधीन रोगी हैं। इसने बताया कि 24 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में महामारी के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,72,907 हो गई है। इसके साथ ही देश में महामारी से 3,890 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,66,207 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 36,73,802 रह गई है, जो कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है। लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 83.83 प्रतिशत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News