सभी राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश- घर जा रहे मजदूरों के खाने और रहने का रखें ध्यान

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वारयरस की मौजूदा स्थिति पर प्रेस कांफ्रेंस की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर देश में 40,000 वेंटिलेटर बनाने की तैयारी की जा रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई है। 

 

मंत्रालय ने कहा कि 30 हजार अतरिक्त वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे, जरूरी सेवाओं में कमी नहीं होने देंगे। राज्य केंद्र प्रशासित देश मजदूरों पर ध्यान दें, जल्द ही उनके खाने और रहने की व्यवस्था करें। उन्होंने अपील ​की कि हर नागरिक हमें अपना सहयोग दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News