टर्मिनेट किए जाने के विरोध में काली पट्टियां बांध किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 05:27 PM (IST)

कठुआ : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से टर्मिनेट किए गए कर्मियों ने बुधवार को काली पट्टियां बांध कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपना हक मांगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पिछले बीस दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एस.आर.ओ. 24 के तहत उनका कार्यकाल छह वर्ष तक का होना चाहिए था लेकिन एक वर्ष के बाद ही उन्हें निकाल दिया गया। कोविड 19 के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्राइवेट या फिर सरकारी सेक्टर से किसी को टर्मिनेट नहीं किया जाएगा लेकिन उन्हें इसी दौरान निकाला गया।

 

उन्होंने कहा कि गवर्नमेंंट मेडिकल कॉलेज में अभी भी स्टाफ की कमी है। विभिन्न विभागों में पद रिक्त पड़े हुए हैं। यहां 150 से ज्यादा स्टाफ नर्स होनी चाहिए लेकिन यहां कम हैं। एक्स-रे के कक्ष पर गत दिवस ताला लटक रहा था। उन्होंने कहा कि बाकी के मेडिकल कॉलेजों में इसी एस.आर.ओ. के तहत लगे कर्मियों को एक्सटैंशन दिया गया लेकिन कठुआ और राजौरी वालों के साथ बेइंसाफ की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे उपराज्यपाल से मांग करते हैं कि उन्हें छह वर्ष तक का कार्यकाल दिया जाए। नहीं तो वे संघर्ष तेज कर देंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News