चिल्ड्रन फैस्ट का हुआ आगाज

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:34 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि) : चंडीगढ़ कमीशन ऑफ चाइल्ड प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने चिल्ड्रन वीक मनाने का आगाज किया। सोमवार को इस चिल्ड्रन वीक फैस्ट का पहला दिन शहर भर में फैस्ट की धूम रही। फैस्ट की शुरूआत सुबह साढ़े दस बजे हुई। मलोया स्थित स्नेहालय के बच्चों ने स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लिया। मीट 22 गेम्स आयोजित की गई। जिसमें 200 मीटर की दौड़ जैसी अन्य कई प्रकार की गेम्स शामिल हैं। इतना ही नहीं शहर में 8 विभिन्न जगहों पर चाइल्ड लेबर को लेकर प्ले आयोजित किए।

जिसमें रॉक गार्डन, रोज गार्डन, एलांते मॉल , सैक्टर-22 मार्कीट , सैक्टर-15 मार्कीट, मलोया कालोनी, सैक्टर- 17 प्लाजा,। यह सभी प्लेज को मास्क थिएटर, अभिनय थिएटर, व इंपैक्ट थिएटर के सहयोग से आयोजित किया। वहीं जे.जे. होम के बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को आर्ट औफ वेस्ट मैटीरियल क्विज का आयोजन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News