पत्नी को मारकर कर ली दूसरी शादी, 2 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के खेड़ा जिले में पुलिस कांस्टेबल प्रदीप सिंह की सतर्कता से दो साल पुराने हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अहमदाबाद से आरोपी पति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर दूसरी शादी कर ली थी।

दो साल पहले अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक महिला और उसकी छोटी बेटी का शव मिला था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला का नाम पूजा था और उसके पति ने ही हत्या की थी, लेकिन पुलिस को आरोपी का पूरा पता नहीं चल पाया था।

9 फरवरी को वही बच्चा, जो गंभीर रूप से घायल मिला था और ठीक से बोल नहीं पा रहा था, पुलिस की जांच में अहम साबित हुआ। पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की, तब कांस्टेबल प्रदीप सिंह को शक हुआ कि यह बच्चा उसी महिला की बेटी जैसा लगता है, जिसका शव दो साल पहले मिला था। जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि दोनों भाई-बहन हैं।

इसके बाद, पुलिस ने तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की। कन्हैया ने अपने पिता का पूरा नंबर नहीं बताया, लेकिन पांच अंकों का नंबर बताया। पुलिस ने उस नंबर की जांच की और आरोपी उदय वर्मा तक पहुंचे। उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी पूजा पर शक किया था, इसलिए उसने गला दबाकर हत्या कर दी और बेटी को भी मारकर हाईवे पर फेंक दिया। लेकिन वह यह नहीं जानता था कि बेटी बच गई थी। हत्या के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश चला गया और अहमदाबाद में आकर दूसरी शादी कर ली। उसने अपने बेटे को भी मारने की कोशिश की थी। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News