प्राइवेट पार्ट में छुपा लाया 90 लाख का सोना, कस्टम अधिकारियों ने पूरी तैयारी से पकड़ा आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 04:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क : इस साल मई में केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस सुरभि खातून को 960 ग्राम सोना छुपाकर लाते समय पकड़ा गया था। अब जयपुर एयरपोर्ट पर भी एक यात्री को पकड़ा गया है, जिसने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से ज्यादा सोना छुपा रखा था।
राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने अबू धाबी से आए महेंद्र खान नामक व्यक्ति को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान ब्यावर के निवासी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है।
कस्टम अधिकारियों को पहले से ही इस तस्करी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने यात्रियों पर निगरानी रखी। जब महेंद्र खान को रोका गया, तो उसकी जांच की गई। जांच में पता चला कि उसने अपने मलाशय में सोने के तीन कैप्सूल छुपा रखे थे। इन कैप्सूलों का कुल वजन 1121 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 90.12 लाख रुपये है। महेंद्र खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी तरह, कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरभि खातून भी सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई थी।