हाईकोर्ट ने हंसाया, राष्ट्रपति ने रुलाया
punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 09:56 PM (IST)

नई दिल्ली : सोमवार दोपहर 3 बजे जो आम आदमी पार्टी उड़ता पंजाब के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से खुश नजर आ रही थी, शाम होते-होते ये हंसी उड़ गई। उड़ता पंजाब को रिलीज करने की तमाम कोशिशों में जुटी आप के लिए यह खबर राहत भरी थी कि उड़ता पंजाब को एक कट के बाद 17 जून को रिलीज करने की इजाजत मिल गई है। दरअसल ये खुलासा दो दिन पहले ही हो गया था कि उड़ता पंजाब के सह निर्माता समीर नैय्यर आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।
इसी बीच शाम को आम आदमी पार्टी के लिए एक खबर आफत भरी रही। यह खबर 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के लिए विधानसभा में पारित किए जा चुके बिल से जुड़ी थी। इस बिल को राष्ट्रपति ने जैसे ही लौटाया वैसे ही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लग गया यानि उड़ता पंजाब के कारण हाईकोर्ट ने जो आप नेताओं के चेहरे पर हंसी लाई वे राष्ट्रपति के बिल लौटाने के कदम ने गायब दी। अगर पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता रद्द होती है तो तय है कि दिल्ली में उपचुनाव होंगे और उसमें आप को अपनी साख बचाने में मुश्किल हो जाएगी।
इसी बीच शाम को आम आदमी पार्टी के लिए एक खबर आफत भरी रही। यह खबर 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के लिए विधानसभा में पारित किए जा चुके बिल से जुड़ी थी। इस बिल को राष्ट्रपति ने जैसे ही लौटाया वैसे ही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लग गया यानि उड़ता पंजाब के कारण हाईकोर्ट ने जो आप नेताओं के चेहरे पर हंसी लाई वे राष्ट्रपति के बिल लौटाने के कदम ने गायब दी। अगर पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता रद्द होती है तो तय है कि दिल्ली में उपचुनाव होंगे और उसमें आप को अपनी साख बचाने में मुश्किल हो जाएगी।