दिल्ली HC से केजरीवाल को राहत, CM पद से हटाने की याचिका खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप नेता अरिवंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामले में मुकदमा चलने के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिये दायर याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।
PunjabKesari

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूति वी के राव की पीठ ने कहा कि इस मामले में मुकदमा अभी भी लंबित है और निर्वाचित सदस्यों को इस तरह से हटाया नहीं जा सकता। पीठ ने कहा कि मुकदमा अब भी चल रहा है। वह बरी हो सकते हैं। तब आप क्या करेंगे? आप उनके दोषी ठहराए जाने के बाद आएं।
    PunjabKesari

पीठ ने कहा कि इसके कुछ दम नहीं है, इसे खारिज किया जाता है। अदालत अधिवक्ता हरिनाथ राम की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उपराज्यपाल को केजरीवाल तथा दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले से जुड़े आपराधिक मामले में आरोपी अन्य मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।  
   PunjabKesari

याचिका में आरोप लगाया गया कि केजरीवाल ने संविधान के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन किया क्योंकि वह अन्य निर्वाचित सदस्यों के साथ साजिश रचकर हिंसा के कृत्यों में कथित रूप से संलिप्त हुए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News