हवलदार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 09:09 PM (IST)

चंडीगढ़, 30 जून (अर्चना सेठी) प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज जिला पटियाला के पुलिस चौकी पातड़ां में तैनात हवलदार मनदीप सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
राज्य विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस आरोपी पुलिस कर्मचारी को जिला संगरूर की तहसील मूनक के गांव झलूर निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने उससे 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी है और रिश्वत न देने की स्थिति में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में हवलदार मंजीत सिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। मौके पर ही उससे रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मचारी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।