हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह बने रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 08:23 PM (IST)

चंडीगढ़, 3 सितंबर- (अर्चना सेठी) हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है।यह चुनाव हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन  उपाध्यक्ष श्री जगरूप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में किया गया।


इस अवसर पर हरियाणा के खेल मंत्री एवं एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार संदीप सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एसोसिएशन के जरिए रेसलिंग से जुड़े खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाएं। इसके अलावा खिलाड़ियों की जो समस्याएं हैं, उन्हें भी दूर करने का प्राथमिकता से प्रयास किये जायेंगे।

 

 बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। इसके अलावा, रिटायर्ड डीआईजी श्री जगरूप सिंह को उपप्रधान, श्री अनूप सिंह को उपप्रधान, श्री जसबीर सिंह को उपप्रधान, श्रीमती बबीता फोगाट को संयुक्त सचिव, श्री तीरथ राणा को महासचिव तथा श्री सुरेश मलिक को कैशियर चुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News