ऑफ द रिकॉर्डः हरियाणा का भी आई.ए.एस. अधिकारी राजनीति में आने को तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 08:35 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के शाह फैसल की तर्ज पर अब हरियाणा का भी एक आई.ए.एस. अधिकारी बृजेन्द्र सिंह त्यागपत्र देकर राजनीति में आना चाहता है। वर्तमान में वह हरियाणा राज्य को-आप्रेटिव सोसायटी के प्रबंध निदेशक हैं। वह केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह के पुत्र व सर छोटू राम के पोते हैं। सूत्रों के अनुसार बृजेन्द्र सिंह इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस संबंध में उनके पिता चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने भाजपा हाईकमान को पहले ही बता दिया है कि वह अभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपने बेटे के लिए सीट खाली कर देंगे। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो बृजेन्द्र रोहतक से लड़ेंगे या पानीपत से।

सोनीपत से बी.एस. हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र हुड्डा सांसद हैं इसलिए भाजपा वहां से मजबूत उम्मीदवार उतारने की सोच रही है। कैप्टन अभिमन्यु पिछले चुनावों में मोदी लहर के बावजूद भी यह सीट जीतने में नाकाम रहे थे इसलिए भाजपा चाहती है कि बृजेन्द्र जैसा मजबूत उम्मीदवार यहां से खड़ा हो। उनकी माता भी हरियाणा भाजपा में विधायक हैं लेकिन उनके पिता व इस्पात मंत्री चाहते हैं कि अब उनका बेटा इस विरासत को आगे बढ़ाए। हालांकि बीरेन्द्र अभी 72 साल के हुए हैं, इसके बावजूद वह अब संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। बृजेन्द्र ने भी इस संबंध में स्वयं संकेत दिए हैं कि वह राजनीति में आ सकते हैं। उन्होंने पूर्व पी.एम. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उनकी बरसी पर कहा था कि राजनीति और नौकरशाही विकास के पहियों की तरह हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News