Agniveer Reservation: अग्निवीरों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब भारतीय फौज में जमकर मिलेंगे नौकरी के अवसर
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को अग्निवीरों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि राज्य में पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इससे प्रदेश के अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित होगा, और उन्हें नौकरी के अवसर मिलेंगे।
सीएम सैनी ने यह भी कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने सशस्त्र बलों में सेवा समाप्ति के बाद अग्निवीरों को नौकरी का प्रावधान किया है। इसके तहत अग्निवीरों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए एक अलग पोर्टल बनाया जाएगा, जहां वे अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
अग्निवीरों के लिए विशेष पोर्टल
सीएम सैनी ने कहा कि राज्य में अग्निवीरों को नौकरी मिलने के लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया जाएगा, जहां वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर भर्ती में प्राथमिकता प्राप्त कर सकेंगे। इसके जरिए वे आसानी से पंजीकरण करवा सकेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर खुलेंगे।
म्हारे धाकड़ हरियाणे की पिछाण, जय जवान अर जय किसान!
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 6, 2025
आज पंचकूला में अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण प्रदान करने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
राज्य पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को 20% आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी तरह से वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और… pic.twitter.com/MsnqOPCiPP
10% आरक्षण पहले से घोषित
जुलाई 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने पहले ही अग्निवीरों के लिए कांस्टेबल, वन रक्षक और जेल वार्डन की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया था। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने 2024 में अग्निवीर नीति-2024 लागू करके इन्हें अतिरिक्त सुरक्षा और अवसर प्रदान करने का वादा किया है।
2023-24 में 2,893 अग्निवीरों की भर्ती
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि 2023-24 में हरियाणा में सेना, नौसेना और वायु सेना में 2,893 अग्निवीरों की भर्ती की गई है। पिछले वर्ष, 2022-23 में यह संख्या 2,227 रही थी। इसके साथ ही, यदि अग्निवीर निजी सुरक्षा सेवाओं में काम करना चाहते हैं, तो उन्हें बंदूक लाइसेंस प्राप्त करने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
खट्टर ने की तारीफ
इस घोषणा के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार के इस फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया है और अग्निवीरों के लिए आरक्षण लाने का वादा पूरा किया है। इस कदम को सोशल मीडिया पर भी व्यापक सराहना मिल रही है। सीएम नायब सिंह सैनी के इस फैसले से न केवल अग्निवीरों को भविष्य में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि हरियाणा सरकार की तरफ से यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो युवाओं के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।