अगर भाजपा जीती तो मुझे फिर से भेजेगी जेल: हार्दिक पटेल

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 04:11 PM (IST)

अहमदाबाद: प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में लगभग दो दशक से सत्तारूढ़ भाजपा ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटें (कुल 182 में) जीतकर फिर से सत्ता में आने का दावा किया है। भाजपा के दावे को चुनौती देने वाले पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि भाजपा 80 सीट भी नहीं जीत पाएगी लेकिन अगर यह किसी तरह फिर से सत्ता में आ गई तो उन्हें फिर से जेल भेज देगी। 

गिरफ्तारी के बाद भी जारी रखेंगे आंदोलन
हार्दिक पटेल जुलाई-अगस्त 2015 के हिंसक पाटीदार आंदोलन के दौरान राजद्रोह के 2 मामलों समेत अन्य मुकदमों को लेकर अक्टूबर में गिरफ्तारी के बाद 9 माह तक जेल में रह चुके हैं। हार्दिक ने कहा कि अगर उन्हें फिर से जेल भेजा गया तो भी वह वहां से अपना आंदोलन जारी रखेंगे। ज्ञातव्य है कि भाजपा के धुर विरोधी माने जाने वाले हार्दिक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद पहली बार स्वीकार किया था कि भाजपा गुजरात में फिर से जीत सकती है। हालांकि हाल में उन्होंने फिर से यह दावा करना शुरू कर दिया है कि भाजपा बहुमत का आंकडा नहीं हासिल कर पाएगी। हार्दिक, जिन्हें पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का करीबी माना जाता था, की आजकल कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ती देखी जा रही हैं। उन्होंने हाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के पास अपने अपने संगठन के तीन प्रमुख नेताओं की समिति को भी बातचीत के लिए भेजा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News