'हथकड़ियां केजरीवाल के करीब आ रहीं', संजय सिंह के आवास पर ED के छापेमारी पर बोली बीजेपी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का ‘‘सरगना'' होने का आरोप लगाया और कहा कि ‘‘हथकड़ी'' अब दूर नहीं है। भाजपा की यह प्रतिक्रिया दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के आवास पर छापे मारे जाने के बाद आई है।
भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल पर असर कर रही है।
— BJP (@BJP4India) October 4, 2023
आज उनके बाएं हाथ संजय सिंह के यहां भी जांच एजेंसियों ने छापा मारा है।
देश और दिल्ली की जनता जानती है कि शराब घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल है,
अपने आप को आम आदमी बताने वाले ये लोग अब इतने खास हो गए… pic.twitter.com/l4dWVIAwp2
चेक के जरिए केजरीवाल को रिश्वत दी
भाजपा मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक आरोपी दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी को बताया था कि उसने संजय सिंह की मौजूदगी में केजरीवाल के आवास पर उन्हें रिश्वत के रूप में 32 लाख रुपये का चेक दिया था। भाटिया ने कहा, ‘‘अरोड़ा ने स्वीकार किया है कि उसने पार्टी के लिए निधि जुटाने संबंधी एक बैठक में संजय सिंह के कहने पर केजरीवाल को एक चेक के जरिए 32 लाख रुपये की रिश्वत दी थी।''
केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ‘‘पापी'' और कथित शराब घोटाले के ‘‘सरगना'' हैं। उन्होंने सिंह पर ‘आप' सुप्रीमो के ‘‘बाएं हाथ'' के रूप में मामले में शामिल होने का आरोप लगाया। भाटिया ने आरोप लगाया, ‘‘उनके दाहिने हाथ माने जाने वाले मनीष सिसोदिया पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं। केजरीवाल के बाएं और दाएं दोनों हाथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
हथकड़ियां केजरीवाल के करीब आ रही हैं
यह केजरीवाल ही हैं, जो अपना खजाना भरने के लिए अपने सांसदों तथा मंत्रियों को भ्रष्टाचार करने पर मजबूर करते हैं।'' भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हथकड़ियां केजरीवाल के करीब आ रही हैं... मैं केजरीवाल को एक संवाददाता सम्मेलन करने और यह साबित करने की चुनौती देता हूं कि उन्होंने अरोड़ा से चेक के जरिए 32 लाख रुपये की रिश्वत नहीं ली।''