पुणे रोडरेज मामलाः ''बाल खींचे...चेहरे पर मारा मुक्का, स्कूटी सवार महिला के साथ बदसलूकी

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के पुणे में दो बच्चों के साथ दोपहिया वाहन पर जा रही एक महिला से एक मोटर चालक ने मारपीट की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोपी मोटर चालक को ठीक से वाहन चलाने को कहा था। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को बानेर-पाषाण लिंक रोड पर हुई घटना के सिलसिले में 57 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुणे के एक होटल में विपणन प्रमुख के रूप में कार्यरत पीड़ित महिला जेरलीन डिसिल्वा ने सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी नाक से खून बहता हुआ दिखाई देता है। वहीं, एक अन्य वीडियो में डिसिल्वा ने कहा, ‘‘वह दो बच्चों के साथ दोपहिया वाहन पर बानेर की ओर जा रही थीं कि तभी एक कार में सवार व्यक्ति ने उन्हें रास्ता नहीं दिया, जिसके चलते मैंने उसे ठीक से गाड़ी चलाने को कहा। इसके बाद उसने कार की खिड़की नीचे कर दी और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerllyyn || Pune Content Creator (@jerlyndsilva)


डिसिल्वा ने दावा किया कि जब वह कार से आगे निकलने में सफल हो गईं, तो चालक ने उनका पीछा किया जिससे उन्हें सड़क के किनारे रुकना पड़ा। वीडियो में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया, ‘‘उस आदमी ने अपनी कार रोककर मेरा रास्ता रोका और गुस्से में बाहर निकला तथा मेरी शर्ट पकड़ी और मेरे चेहरे पर तीन से चार बार मुक्के मारे।''

डिसिल्वा ने दावा किया कि जब उसने उस व्यक्ति को भागने से रोकने के लिए कार की चाबी छीनने का प्रयास किया, तो कार में मौजूद उसकी पत्नी ने भी उनके साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान वहां खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया और डिसिल्वा को अस्पताल ले जाया गया तथा बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News