'मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका, तो हम तुम्हारी जुबान खींच लेंगे' हाफ़िज़ सईद की भारत को धमकी- video viral
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने जब पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया और सिंधु जल संधि को स्थगित करने का संकेत दिया, तो पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान अब अपनी बौखलाहट छिपाने के लिए एक पुराना वीडियो हथियार बनाकर सामने लाया है- जिसमें अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने मौजूदा हालात के बीच वायरल कर दिया है, जिससे उनके मंसूबों की पोल खुल गई है।
'अगर पानी रोका, तो दरिया नहीं, खून बहेगा': हाफिज सईद की ज़हरीली धमकी
वीडियो में हाफिज सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर धमकी देता हुआ कहता है, “अगर तू पानी बंद करेगा, तो हम तेरी सांसें बंद करेंगे... इन दरियाओं में खून बहेगा।” उसका ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत, पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के प्रयासों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहा है।
"मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका
— Panchjanya (@epanchjanya) April 23, 2025
तो हम तुम्हारी जुबान खींच लेंगे
मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका,
तो हम तेरी सांस बंद करेंगे
और कश्मीर की दरियाओं में खून बहेगा"
अब हाफ़िज़ सईद कभी भारत को धमकी नहीं दे सकेगा! pic.twitter.com/YFlSxFRRgm
पुराना वीडियो, नई साजिश
हालांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन इसे वर्तमान परिदृश्य में फिर से प्रचारित करना पाकिस्तान की एक सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है। जानकारों के मुताबिक, इसका उद्देश्य भारत को भड़काना और कश्मीर घाटी में तनाव और आतंक की स्थिति को और भड़काना है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के बयान आगामी दिनों में आतंकी हमलों की आशंका को और गहरा सकते हैं।
भारत का सख्त संदेश: सिंधु जल समझौते पर विराम
पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाले आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक सख्त फैसले लिए। इसमें सबसे बड़ा कदम रहा सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना। इस ऐतिहासिक समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच छह नदियों का जल बंटवारा किया जाता है। भारत ने अब न केवल जल प्रवाह से जुड़ी सूचनाएं रोक दी हैं, बल्कि परियोजनाओं पर पुनर्विचार भी शुरू कर दिया है। इससे पाकिस्तान की कृषि, ऊर्जा और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है, क्योंकि उसका बड़ा हिस्सा इन नदियों पर निर्भर है। भारत के इस फैसले ने पाकिस्तान की चिंता को और बढ़ा दिया है, और शायद यही वजह है कि वह हाफिज जैसे चेहरों को फिर से सामने लाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
भारत की रणनीति स्पष्ट: अब नहीं सहेंगे
सरकार ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ न सिर्फ सीमा पर, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक और जल संसाधनों के स्तर पर भी सख्ती दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में लिए गए फैसले दिखाते हैं कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि भविष्य के खतरे को जड़ से समाप्त करने की ओर बढ़ चुका है।