पहले मुंह दबाया, फिर सीने पर पैर रखकर चढ़ गई... मां ने बेटी की लाश के सामने प्रेमी संग शराब पार्टी की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही सात साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला तब सामने आया जब मां ने खुद पुलिस को फोन कर अपने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ के कैसरबाग स्थित खंदारी बाजार में रहने वाले शाहरुख की शादी करीब 10 साल पहले रोशनी से हुई थी। उनकी एक सात साल की बेटी थी, जिसका नाम सायनारा उर्फ सोना था। रोशनी एक बार डांसर है और पिछले चार साल से उदित जायसवाल नाम के एक युवक के साथ उसका संबंध था।

रोशनी अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने अपने जेठ, सास और दो ननदों को रेप के झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। उसने अपने पति शाहरुख को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया और प्रेमी उदित के साथ उसी घर में लिव-इन में रहने लगी।

झूठ का पर्दाफाश

15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि उसके पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि बच्ची के शव से तेज बदबू आ रही थी और उस पर कीड़े पड़ चुके थे। इससे साफ था कि हत्या एक-दो दिन पहले हुई थी। पुलिस का शक रोशनी और उसके प्रेमी उदित पर गहराया।

जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तो उदित ने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि 13 जुलाई को रोशनी और उसने मिलकर सोना का गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची की मौत के बाद रोशनी उसके सीने पर पैर रखकर चढ़ गई, जिससे उसके मुंह से खून निकल आया। इसके बाद उन्होंने शव को बेड के बॉक्स में छिपा दिया।

शराब पार्टी और ड्रग्स का नशा

उदित ने बताया कि जब शव से बदबू आने लगी, तो उन्होंने शव को बॉक्स से निकालकर एसी के सामने रख दिया और उस पर परफ्यूम छिड़का ताकि बदबू कम हो। उन्होंने कमरे को फिनाइल से धोया और फिर उसी कमरे में शव के सामने शराब और ड्रग्स की पार्टी की। नशे में चूर होकर वे सो गए। जब नींद खुली, तो रोशनी ने पुलिस को फोन कर झूठी कहानी सुनाई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने किया पुष्टि

बच्ची सोना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह पुष्टि हुई कि उसकी मौत दम घुटने से हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की हत्या 36 से 48 घंटे पहले की गई थी। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रोशनी ने 13 जुलाई को बेटी की हत्या करने के बाद प्रेमी के साथ होटल में रात बिताई थी।

पुलिस ने रोशनी और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना रिश्तों पर से विश्वास उठाने वाली है, जहां एक मां ने प्यार में अंधी होकर अपनी ही मासूम बेटी की जान ले ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News