Gutur Gu Review : प्यार,ड्रामा और कई उतार-चढ़ाव से भरी है गुनीत मोंगा की 'गुटर गूं'
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 10:53 AM (IST)
Rating : 3.5
Cast : अश्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur), सतीश रे (Satish Ray), विशेष बंसल (Vishesh Bansal)
Director : साकिब पैंडर (Saqib Pandor)
मुंबई। अमेजन मिनी टीवी पर 5 अप्रैल को एक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है जिसका नाम है 'गुटर गूं', इस सीरीज़ को देखने के बाद आपको भी अपने टीनएज वाले दिन जरूर याद आएँगे क्यूंकि इस सीरीज़ की खासियत ही ये है की ये मासूमियत और पहले प्यार के क्षणों को बखूबी से दिखाती है। इस सीरीज़ को ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने प्रोड्यूस किया है। इसमें 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज में मनोज बाजपेई की बेटी का रोल करने वाली अश्लेषा ठाकुर लीड रोल में हैं और उनके साथ विशेष बंसल भी नज़र आ रहें हैं। आपको बता दे कि गुनीत मोंगा ने इसी साल 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के लिए ऑस्कर जीता है।
कहानी –
इस सीरीज़ की कहानी की बात करें तो ये एक यंग एज रोम कॉम ड्रामा है जिसके कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 25 मिनट का है। ये सीरीज दो टीनएजर्स ऋतु और अनुज के इर्द-गिर्द घूमती हुई नज़र आ रही है, जो टीन एज में एक दूसरे के प्यार में पड़ने लगते हैं और फिर उसे छिपाने के लिए अलग-अलग काफी कुछ करते भी हैं। इन दोनों का रोमांस ट्यूशन में शुरू होता है। इस सीरीज़ में इस उम्र से जुड़ी कई प्रोब्लेम्स को भी दिखाया गया है।
एक्टिंग –
एक्टिंग की बात करें तो इसकी लीड एक्ट्रेस की एक्टिंग तो हम पहले ‘द फैमली मैन’ में भी देख चुके हैं और इसके उनकी एक्टिंग और भी ज़्यादा उभर कर सामने आई हैं। मेल लीड के एक्टर ने भी अपनी एक्टिंग से सबका मन मोह लिया। खैर इस सीरीज़ के सभी किरदार एक दम परफैक्ट हैं।
रिव्यू –
इस सीरीज़ की स्टोरी काफी अच्छी है ये कहानी एक छोटे शहर की दिखाई गई है जिससे ये काफी असल सी महसूस होती है। ख़ास बात ये भी है कि इस सीरीज में टीनएज जिंदगी को काफी करीब से दिखाया गया है। इसका स्क्रीनप्ले भी काफी अच्छा है। कुल मिलाकर आप इसे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं और अपनी टीन एज वाली लाइफ को दोबारा जी सकतें हैं।