कठुआ जिला में धूमधाम से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 06:17 PM (IST)

कठुआ  : सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जिला स्तर पर गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कठुआ में एक समागम का आयोजन किया गया। समागम की शुरूआत से पहले गत तीन जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में रखे गए पाठ का भोग डाला गया। जिसके बाद दिवान सजाए गए जिसमें रागी जत्थों सहित प्रचारकों ने गुरू महिमा का गुणगान किया। रागी जत्थों मेें भाई दलबीर सिंह, जबरजोत सिंह ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए संगत को गुरवाणी के साथ जोड़ा। इसके अलावा प्रचारक सरबजीत सिंह ने भी संगत को गुरू जी के इतिहास के प्रति बताया। उन्होंनेे कहा कि गुरू जी ने जुल्म के विरुद्ध अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया है।

 

गुरू जी ने हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है इसी संदेश को लेकर आगे जाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अमृतपान करें और खालसा बनें। वहीं, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चरणजीत सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए तमाम संगत का आभार जताया और इस पर्व की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विशाल लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की तादाद में संगत ने लंगर ग्रहण किया। वहीं, जे.के. ब्लड डोनर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था। गुरुद्वारा साहिब के बाहर विशेष मोबाइल वाहन मेे कई युवाओं ने गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर रक्तदान किया। 
---------------- 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News