गुर्जरों ने 15 मई से आंदोलन की चेतावनी दी

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 07:02 PM (IST)

जयपुर : गुर्जरों ने अन्य पिछडा वर्ग में से 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 15 मई से आंदोलन की चेतावनी दी है।   गुर्जर संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग में से 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर फिर से आंदोलन करने का निर्णय रविवार को भरतपुर की बैठक में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गुर्जरों ने फिर से आंदोलन शुरू करने का निर्णय किरोडी सिंह बैंसला के नेतृत्व में रविवार को आयोजित बैठक में लिया है। समाज के सभी नेताओं और लोगों को सरकार पर आरक्षण की मांग पर दबाव बनाने के लिए 15 मई को‘पीलू का पुरा’में आयोजित महापडाव में शामिल होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज को वर्तमान में अति पिछडा वर्ग के तहत एक प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, लेकिन हमारी मांग है कि गुर्जर और अन्य जातियों को अन्य पिछडा वर्ग में से पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News