गुजरात हिंसाः OBC एकता मंच का दावा, रुपाणी को सीएम पद से हटाना चाहते हैं नितिन पटेल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 07:43 PM (IST)

अहमदाबादः गैर गुजरातियों पर हुए हमलों को लेकर आलोचना का शिकार हुए कांग्रेस विधायक तथा ओबीसी एकता मंच और ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर के एक सहयोगी मुकेश भरवाड़ ने आज आरोप लगाया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल दूसरे राज्यों से आकर गुजरात में बसे लोगों के प्रति वैमनस्य रखते हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के चलते ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने का काम किया है।

PunjabKesari

उधर कांग्रेस के विधायक धवल सिंह झाला ने भी ऐसे आरोप लगाये और उन्होंने कहा कि उनके पास इस घटना में पटेल की संलिप्तता के सबूत हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य में मामूली घटनाओं पर इंटरनेट बंद कर दिया जाता है तो इस बड़ी घटना के बावजूद क्यों इसे चालू रखा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा इन घटनाओं से पांच राज्यों में लाभ उठाना चाहती है। हालांकि राज्य के वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि इन घटनाओं के पीछे अल्पेश ठाकोर और उनके समर्थकों का हाथ है तथा इस मामले की पुलिस जांच में कई कांग्रेसियों के भी नाम खुले हैं।

PunjabKesari

इससे पहले भरवाड़ ने कहा कि पटेल के गृह जिले महेसाणा में ऐसी सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं। वह गैर गुजरातियों के प्रति वैमनस्य रखते हैं क्योंकि उन्होंने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ऐसे छात्रों के प्रवेश का भी पहले विरोध किया था। वह चाहते हैं कि राज्य में ऐसी स्थिति बने कि विजय रूपाणी को हटा कर उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाये। चूडासमा ने कहा कि ठाकोर और उनके समर्थक गुजरात को कलंकित करने वाले अपने कृत्य के लिए माफी मांगने की बजाय पटेल के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। पटेल एक सम्मानीय और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News