गुजरात: स्कूल में ‘ब्लू व्हेल’ खेलते पकड़ी गई 10वीं की छात्रा

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 07:53 PM (IST)

भुज: आत्महत्या का खेल करार दिये जा रहे घातक इंटरनेट गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ को गुजरात में गत 5 सितंबर को प्रतिबंधित किये जाने के ठीक बाद राज्य के कच्छ जिले के बंदरगाह शहर मुंद्रा के एक स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर इसे खेलते हुए पकड़ कर मनौवैज्ञानिक सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि यह बच्ची चोरी छुपे इसे गेम को खेल रही थी और उसके सहपाठियों की सूचना पर उसे रंगे हाथ पकड़ा गया।

कच्छ पूर्व के एसपी मकरंद चौहाण ने बताया कि उक्त छात्रा के हाथ पर ‘ब्लू व्हेल गेम’ का चिन्ह बना हुआ था। सूत्रों के अनुसार उक्त छात्रा को आगे यह खतरनाक खेल नहीं खेलने और इसके घातक अंतिम चरण, जो आत्महत्या के लिए प्रेरित करता है तथा ऐसे खतरनाक टास्क देता है जिसमें जान चली जाती है, तक नहीं जाने से बचाने के लिए उसे मनोचिकित्सक को दिखाया गया है। उसके भविष्य को बचाने के लिए उसके बारे में गोपनीयता बरती जा रही है। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने ‘ब्लू व्हेल गेम’ पर गृह विभाग की ओर से 5 सितंबर की अधिसूचना के बाद इसके लिंक के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख का नकद इनाम देने की भी घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News