अहमदाबाद में भारत-AUS के बीच टेस्ट, ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने पहुंचे PM मोदी...खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है। दरअसल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी स्टेडियम में मौजूद हैं। इससे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की और एक विशेष रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा भी लिया। टॉस सुबह 9 बजे होगा, जबकि मैच 9:30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले दोनों नेताओं को साइट स्क्रीन के ठीक सामने बैठाया जाएगा।

 

थोड़ी देर स्टेडियम रूकने के बाद पीएम मोदी आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें आईएनएस विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शुक्रवार को वह नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे जिसके बाद वह राजघाट जाएंगे और वहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर मुलाकात करेंगे उसके बाद प्रधानमंत्री अल्बनीज मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक करेंगे। दोनों देश के शीर्ष नेता समझौतों का आदान-प्रदान करेंगे, जिसके बाद मीडिया में अपना साझा बयान देंगे।

 

शाम को, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह शनिवार की सुबह स्वदेश रवाना होंगे। गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर बुधवार को पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऊष्मापूर्ण स्वागत किया। अल्बनीज का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर परम्परागत नृत्य द्वारा अभिवादन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News