दिल्ली में भी जिग्नेश को नहीं मिली रैली करने की इजाजत

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात के वडगाम सीट से जीतकर आए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी कार्यकम्र करने की इजाजत नहीं मिली है। जिग्नेश मेवाणी ने एक जनवरी को ही दिल्ली में युवा हुंकार रैली एवं जनसभा करने की बात कर दी थी। अब खबर है कि दिल्ली पुलिस ने जिग्नेश को रैली की मंजूरी नहीं दी है। 

 मेवाणी और उनके अन्य साथियों को 9 जनवरी को 12 बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट पर एक रैली करनी थी। दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए और 26 जनवरी के मद्देनजर हुंकार रैली को मंजूरी नहीं दी है। वहीं रैली करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। इस रैली में जिग्नेश दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर मुखर होने वाले थे। साथ ही दलितों और अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों को भी उठाने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News