गुजरात सरकार ने पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट की सुरक्षा वापस ली

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 12:19 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को दी गई सुरक्षा वापस लेते हुए दावा किया है कि उनकी जान को अब कोई खतरा नहीं है। गुजरात सीआईडी की खुफिया इकाई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खतरे के बारे में समीक्षा के बाद भट्ट सहित 64 लोगों से सुरक्षा वापस ले ली गई है। 

संजीव भट्ट लिखा था सीएम रूपाणी को पत्र
भट्ट ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को एक पत्र लिखकर उनसे गृह विभाग को निर्देश देने का अनुरोध किया था कि ऐसा कोई भी कदम उठाने से परहेज करना चाहिए जिससे की उनकी सुरक्षा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खतरा उत्पन्न हो। सरकार ने भट्ट की सुरक्षा में एक सशस्त्र निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) को तैनात किया था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News