एग्जिट पोल पर बोले हार्दिक, चुनाव पारदर्शी हुए तो भाजपा की हार तय

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात में थम चुके चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गए हैं। इसी बीच एग्जिट पोल पर नतीजों को भाजपा की चाल बताते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर एक बार फिर ईवीएम राग अलापा है। 

 

 


पटेल ने ट्वीट कर कहा कि जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया जा रहा है ताकि इवीएम पर छेडख़ानी के आरोप न लग सके। अगर यह चुनाव सच्चे हैं तो भाजपा की जीतने की कोई उम्मीद नहीं है। 

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग जैसे ही खत्‍म हुई, विभिन्‍न न्‍यूज चैनलों ने अपने अपने एक्जिट पोल प्रसारित करने शुरू कर दिए। दूसरे चरण के मतदान के बाद लगभग सभी एक्‍ज‍िट पोल में बीजेपी सबसे आगे है। कांग्रेस को भी फायदा होता दिख रहा है। हिमाचल में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News