गुजरात: रैली में थाली- बेलन के साथ पहुंची महिलाएं, 5 मिनट में मंत्री जी ने भाषण किया बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात चुनावों को लेकर सभी नेता अपनी - अपनी तरफ से पूरी ताकत के साथ वोटरों को लुभाने में लगे हुए है। इस दौरान उन्हें कई तरह के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के साथ भी हुआ। जब वह गुजरात  के मेहसाणा में रैली करने पहुंचे तो उसके महज 5 मिनट बाद ही उन्हें वापस लौटना पड़ गया। 

दरअसल  विसनगर में रैली के दौरान पाटीदारों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिस दौरान रुपाला स्टेज पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, उसी वक्त वहां करीब 200 से ज्यादा महिलाएं आ गई और थाली-बेलन के साथ विरोध जताने लगीं। बात दें कि पाटीदार विसनगर विधायक ऋषिकेश पटेल का विरोध कर रहे थे। महिलाओं का हंगामा बढ़ा तो केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम छोड़कर जाना  ही सही समझ।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होने जानी है। वहीं,  पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जा चुके हैं, पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News