गुजरातः डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल रविवार को कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। पटेल गत दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। पटेल (64 वर्षीय) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 24 अप्रैल को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ऐंड रिचर्स सेंटर में भर्ती कराया गया था।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘ यूएन मेहता अस्पताल में 15 दिनों तक इलाज कराने के बाद आज मुझे छुट्टी दे दी गई। ईश्वर और आप लोगों के आशीर्वाद से मैं तेजी से स्वस्थ हो रहा हूं।'' उन्होंने शुभकामनाओं और प्रेम के लिए लोगों और अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News