गुजरात कांग्रेस के विधायकों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया यह बड़ा बयान...

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 10:40 PM (IST)

जोधपुर: भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों को भगवा पार्टी की खरीद फरोख्त की कोशिशों से बचाने की कोशिश के तहत एक रिसॉर्ट में भेजे जाने पर उन्हें मवेशी बताया। स्वामी ने जोधपुर सिविल हवाईअड्डा पर संवाददाताओं से कहा," वे (कांग्रेस विधायक) मवेशी हैं ....उन्हें एक बाड़े में ले जाया गया है। सिर्फ भाजपा ही उन्हें चारा दे सकती है।"  भाजपा शासित गुजरात में हाल के घटनाक्रमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह कहा। कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को बेंगलुरू के बाहर स्थित एक रिसार्ट भेज दिया है। 

शरीफ सेना एवं जेहादियों के लिए एक औजार  
राज्य में कांग्रेस के 57 विधायकों में छह ने पिछले दो दिनों में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिनमें से तीन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। सिक्किम सेक्टर में भारत चीन के बीच चल रहे गतिरोध पर उन्होंने कहा कि भारत को बीजिंग के साथ अपने संबंधों को सौहाद्रपूर्ण करने की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार के आरोप पर पद छोडऩे के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि भारत और पाक के बीच द्विपक्षीय संबंध अब बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा, "शरीफ एक दब्बू प्रधानमंत्री हैं और वह सेना एवं जेहादियों के लिए एक औजार थे।"  उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा। बेहतर होगा कि इसके चार टुकड़े हो जाए। यही पाकिस्तान की समस्या का एक मात्र हल है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News