Gujarat Accident: एक झटके में उजड़ गया परिवार... कार और ट्रक की टक्कर में तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के खेड़ा जिले में एक राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार ‘डिवाइडर' पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक ‘कंटेनर' ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बिलोदरा गांव के पास उस समय हुई जब यह परिवार राजस्थान में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से सूरत लौट रहा था। नाडियाड ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक टायर फट जाने पर चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा तथा वह (कार) अनियंत्रित होकर ‘डिवाइडर' पार कर गयी एवं सड़क की दूसरी तरफ विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में सूरत निवासी महिला, सुबेतीदेवी (71) के साथ ही दलपत पुरोहित (37) तथा दिनेश पुरोहित (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय लड़की तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को नाडियाड शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News