गुजरातः डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने किया नामांकन

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 02:29 PM (IST)

महेसाणा: गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ भाजपा के प्रमुख पाटीदार चेहरे नितिन पटेल ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में महेसाणा विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया। पटेल ने इससे पहले चौहाण के साथ एक सभा में भी शिरकत की और इससे पहले बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों की एक रैली भी निकाली गई। 61 वर्षीय पटेल पांच बार विधायक रहे हैं। वह सबसे पहले 1990 में कड़ी सीट से विधायक चुने गए थे। मात्र 2002 के चुनाव के छोड कर, जब वह हार गये थे, वह तब से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं।

चार बार वह कड़ी से तथा इसके अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित होने जाने पर पिछली बार 2012 में महेसाणा सीट से जीते थे। वह तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल समेत अन्य सरकारों में वित्त, स्वास्थ्य और राजस्व समेत विभिन्न विभागों में मंत्री रह चुके हैं। इस साल अगस्त में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। पाटीदार समुदाय का गढ़ कहे जाने वाले महेसाणा में दूसरे चरण में 14 दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News