New GST Rates List: आज से GST रेट्स में बड़ा बदलाव: AC, TV और डिशवॉशर समेत ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हुए सस्ते

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को संबोधित करते हुए किए गए ऐलान के बाद आज यानी 22 सितंबर 2025 से नए GST रेट्स लागू हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने इसे ‘GST बचत उत्सव’ करार देते हुए इसे देश के लिए एक बड़ा सुधार बताया है। इस नई व्यवस्था के तहत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर लगने वाला GST दर पहले की तुलना में काफी कम कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर अच्छा खासा असर पड़ेगा।

GST रेट्स में हुई कितनी कटौती?
सबसे बड़ी राहत एयर कंडीशनर, टेलीविजन, डिशवॉशर मशीन, मॉनिटर और प्रोजेक्टर जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के लिए आई है। इन पर पहले 28% GST लगाया जाता था, जो अब घटाकर 18% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इन उत्पादों की कीमत में सीधे तौर पर कमी आएगी और ग्राहक कम खर्च में इन्हें खरीद सकेंगे।

क्या है फायदा?
टेलीविजन:
अगर किसी टीवी की कीमत 20,000 रुपये है, तो पहले उस पर 5,600 रुपये का टैक्स लगता था। अब वही टैक्स 3,600 रुपये ही देना होगा, यानी ग्राहक को 2,000 रुपये की बचत होगी।
एयर कंडीशनर: मान लीजिए AC की कीमत 30,000 रुपये है, पहले उस पर 8,400 रुपये GST लगता था, जो अब घटकर 5,400 रुपये हो गया है। इससे ग्राहकों को लगभग 3,000 रुपये की राहत मिलेगी।
डिशवॉशर मशीन: डिशवॉशर पर भी टैक्स कम होकर 18% हो गया है, जिससे इसकी खरीदारी सस्ती होगी।

GST काउंसिल की बैठक और आगे की राह
इस महीने की शुरुआत में हुई GST काउंसिल की बैठक में इन नए रेट्स पर सहमति बनी थी। सरकार ने इस कदम से पहले कई जरूरी सामानों पर टैक्स दरों में कटौती की है ताकि महंगाई पर काबू पाया जा सके और ग्राहकों को राहत मिल सके। यह बदलाव खासतौर पर त्योहारी सीजन से पहले लागू किए गए हैं ताकि आम जनता को खरीदारी में आसानी हो।

सरकार का मकसद
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि यह बदलाव GST सुधारों का हिस्सा है, जिसका मकसद टैक्स ढांचे को सरल और उपभोक्ता हितैषी बनाना है। इससे न केवल ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि बाजार में मांग भी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

GST 2.0 के तहत अन्य सामानों और सेवाओं पर भी टैक्स दरों में बदलाव की संभावना बनी हुई है। इससे छठ पूजा, दिवाली जैसे त्योहारों पर ग्राहकों को और भी किफायती विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही बिहार चुनावों पर भी इस फैसले का सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस नई GST नीति से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतें कम होने के कारण ग्राहकों को त्योहारों पर खासा फायदा मिलेगा। अब AC, TV और डिशवॉशर जैसी जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध होंगी और खरीदी में बचत भी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News