वित्त मंत्री द्राबू का दावा : जम्मू कश्मीर को GST से होगा फायदा

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 07:32 PM (IST)

श्रीनगर : सरकार राज्य में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को अगले एक माह के भीतर विधानसभा में पारित करायेगी। राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने आज यह बात कही। जी.एस.टी. परिषद की यहां शुरू होने जा रही दो दिवसीय बैठक से पहले द्राबू ने संवाददाताओं से कहा कि हम अगले 30 दिन के भीतर जी.एस.टी. विधेयक को पारित कराने पर जोर देंगे। यह जम्मू कश्मीर राज्य के लिये काफी फायदेमंद होगा। हमारा अनुमान है कि इसके लागू होने से हमारा कर राजस्व 1500 से 2000 करोड़ रु पये तक बढ़ जायेगा।


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर जैसे उपभोग करने वाले राज्यों को जीएसटी से फायदा होगा। इन राज्यों में करों को लेकर कोई बड़ा प्रभाव नहीं होगा इसलिये उपभोक्ता वस्तुओं के दाम कम होंगे। द्राबू ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार जी.एस.टी. विधेयक को पारित कराने के लिये जरूरी बदलाव करेगी। जम्मू-कश्मीर को कराधान के मामले में विशेष अधिकार प्राप्त हैं।


रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाये जाने के बारे में पूछे जाने पर द्राबू ने कहा, हम इसके बारे में सोच रहे हैं। जी.एस.टी. में केन्द्र और राज्यों में लगने वाले तमाम तरह के अप्रत्यक्ष कर समाहित हो जायेंगे और एक ही कर लागू होगा। इसके तहत केन्द्र सीजीएसटी लगायेगा जबकि राज्य सरकारें एस.जी.एस.टी. लागू करेंगी। अंतरराज्यीय कारोबारी पर आई.जी.एस.टी. लगेगा लेकिन इनकी वसूली एक ही दर पर एक साथ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News