GST Cut on Cars: आज की खरीदें नई कार, Tata से लेकर Toyota ने किया डिस्काउंट का ऐलान, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने GST की दरों में बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा। सरकार ने इसे 'GST 2.0' का नाम दिया है, जिसके तहत कई दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ अब कारें भी सस्ती हो गई हैं।

PunjabKesari

कारों पर कम हुआ GST, जानें क्या हैं नए नियम

GST के नए नियमों के तहत कारों पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती की गई है। पहले मोटर गाड़ियों पर 28% GST के साथ-साथ 1% से 22% तक का कंपनसेशन सेस भी लगता था। अब इस सेस को हटा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत कारों को दो श्रेणियों में बांटा गया है:

  1. छोटी कारें: इन पर अब सिर्फ 18% GST लगेगा। इस श्रेणी में वो पेट्रोल, LPG या CNG कारें शामिल हैं, जिनकी इंजन क्षमता 1200cc से कम और लंबाई 4 मीटर से कम है। वहीं, डीजल कारों के लिए इंजन क्षमता 1500cc तक होनी चाहिए।

  2. बड़ी और लग्ज़री कारें: इन पर अब 40% GST लगेगा। पहले लगने वाला कंपनसेशन सेस अब हटा दिया गया है, जिससे इन कारों की कुल कीमत में भी कमी आएगी

इन कंपनियों ने घटाई कीमतें

सरकार के इस फैसले के बाद Tata, Hyundai, Honda, Skoda, Mahindra और Toyota जैसी प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कमी का ऐलान किया है। इससे ग्राहकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और वे कम कीमत पर नई गाड़ी खरीद सकेंगे। यह कदम ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं के लिए खरीद को आसान बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। डिटेल में जानते हैं कौन सी कंपनी ने कौन से मॉडल की कितना डिस्काउंट दिया है-

Hyundai 

PunjabKesari

KIA-

PunjabKesari

Mahindra 

PunjabKesari

Maruti

PunjabKesari

MG-

PunjabKesari

Skoda

PunjabKesari

Tata-

PunjabKesari

Toyota-

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News