नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र बोले- CAA में मुसलमानों को भी किया जाए शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 08:04 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने नये विवाद को हवा देते हुए पार्टी से अलग रूख अपना संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) में मुसलमानों को शामिल करने की वकालत की है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रपोत्र बोस का कई मुद्दों पर पार्टी की प्रदेश इकाई से टकराव चल रहा है और उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की भी मांग की थी।

बोस ने ट्वीट किया, ‘‘ यदि मुसलमानों का अपने गृह देश में उत्पीड़न नहीं हो रहा है तो वे आयेंगे ही नहीं, ऐसे में उन्हें शामिल करने में कोई नुकसान नहीं है। लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है, बलूचों का क्या, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहते हैं।

पाकिस्तान में अहमदिया का क्या?'' उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, ‘‘ भारत की किसी अन्य देश के साथ तुलना मत कीजिए क्योंकि यह एक ऐसा देश है जो सभी धर्मों और समुदायों के लिए खुला है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News