UP के इस गांव की ग्रैंड शादी बनी चर्चा का विषय, JCB पर चढ़कर कागज की तरह उड़ाए लाखों रुपये
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 11:34 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। शादियों में खुशी का इजहार अलग-अलग तरीकों से किया जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक गांव की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। JCB पर चढ़कर शादी में घरवालों द्वारा लाखों रुपये उड़ाए गए यानिजोकि नोटों की बारिश की गई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई है।
क्या है मामला?
बता दें जोकि यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में अफजाल और अरमान नामक दो युवकों की शादी थी। शादी के दौरान बारात की रवानगी पर घरवालों ने खुशी में 20 लाख रुपये से ज्यादा नोटों की बारिश कर दी। इस अनोखे अंदाज में नोट उड़ाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जेसीबी और छत पर चढ़कर नोट उड़ाए
शादी में लड़के के घरवाले छत और जेसीबी पर चढ़ गए। वहां से उन्होंने 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की गड्डियां कागज की तरह हवा में उड़ाईं। यह देखकर वहां मौजूद लोग इन नोटों को लूटने के लिए दौड़ पड़े। पूरा माहौल किसी मेले जैसा बन गया।
गांव में चर्चा का विषय बनी शादी
इस वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया पर, बल्कि पूरे जिले में चर्चा बटोरी। शादी की अनोखी धूम-धाम और नोटों की बारिश के कारण यह शादी यादगार बन गई। बताया जा रहा है कि इस तरह के आयोजन से गांव और जिले में शादी की अलग पहचान बनानी थी।
लोग क्या कह रहे हैं?
लोग इस शादी और वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे पैसे की बर्बादी मान रहे हैं, तो कुछ इसे शादी का अनोखा तरीका बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस तरह खुलेआम पैसे लुटाने को दिखावा भी कह रहे हैं।
प्रशासन की नजर
शादी का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। इस बात की जांच की जा रही है कि इतने अधिक पैसे कहां से आए और क्या इसका स्रोत वैध था।
चर्चा का नतीजा
देवलहवा गांव की यह शादी अनोखे अंदाज और शान-शौकत के चलते न केवल जिले, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही है। जहां एक तरफ यह शादी खुशियों का जश्न है, वहीं दूसरी तरफ पैसे की इस तरह की बर्बादी पर सवाल भी उठ रहे हैं।