महागठबंधन सरकार डर से शराब के तालिबानी कानून में संशोधन को तैयार :भाजपा

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 05:29 PM (IST)

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि शराबबंदी के पुराने तालिबानी कानून को पटना उच्च न्यायालय के खारिज किए जाने के बाद लागू नए कानून को भी उच्चतम न्यायालय कहीं निरस्त न कर दें इस डर से महागठबंधन की सरकार संशोधन के लिए तैयार हुई है। भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी शराबबंदी के पक्ष में होने के बावजूद पहले दिन से ही कानून के तालिबानी प्रावधानों का विरोध करती रही है।

उन्होंने कहा कि विधान मंडल के दोनों सदनों में भाजपा ने शराबबंदी कानून में संशोधन के लिए पर्याप्त सुझाव दिए थे जिसे सरकार ने उस समय अंहकार में नकार दिया था। मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी को शराबबंदी कानून के जिन प्रावधानों पर है आपत्ति है उनमें पूरे गांव पर सामूहिक जुर्माना,अपराध के अनुपात में सजा, शराब की एक खाली बोतल मिलने पर पूरे परिवार के सभी बालिग सदस्यों को जेल और शराब की बोतल मिलने पर पूरे परिसर को जत करना शामिल था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News