किरन बाला उर्फ अमीना को लेकर पाक कोर्ट का आदेश- 30 दिन के अंदर फैसला ले सरकार

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 03:39 PM (IST)

 इस्लामाबादः भारत के पंजाब से लेकर पाकिस्तान के पंजाब तक इन दिनों सुर्खियां बन रही किरन बाला उर्फ अमीना को लेकर पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि इस्लाम अपनाकर मुस्लिम से शादी कर चुकी इस भारतीय सिख महिला के वीजा और नागरिकता पर 30 दिन के अंदर फैसला ले। 

 किरण बाला (31) बैसाखी के मनाने पाकिस्तान गए भारतीय जत्थे का हिस्सा थी। लाहौर में एक मुस्लिम शख्स से शादी के बाद किरण बाला ने पाकिस्तान गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख अपने वीजा की समयावधि बढ़ाने की मांग की थी। किरण का आरोप था कि घर लौटने पर उसकी जान को खतरा हो सकता है।

अब कोर्ट ने गृह मंत्रालय को आदेश दिया है कि वह जल्द फैसला लें कि क्या किरण बाला के वीजा को 6 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि किरण का वीजा 21 अप्रैल तक के लिए ही था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News