लाॅकडाउन के कारण श्रीनगर में दरबार खुलने की औपचारिकता नहीं निभाएगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 11:52 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू से श्रीनगर के लिए दरबार मूव हो चुका है। वहीं सरकार ने ऐलान किया है कि वो श्रीनगर में दरबार खुलने की औपचारिकता को जून तक पूरा नहीं करेगी क्योंकि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन चल रहा है। सरकार की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि 10 अप्रैल को जो आर्डर पास किया गया था उसमें कुछ बदलाव किया जाता है और अब श्रीनगर में दरबार 15 जून के बाद से खुलेगा। जिन अधिकारियों को कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए काम सौंपे गये हैं, वे नया आर्डर आने तक अपनी-अपनी जगह पर रहकर काम को पूरा करेंगे।


सिविल सचिवालय का काम 4 अप्रैल को शुरू कर दिया गया था और उस समय जो अधिकार जहां था उसे वहीं रहकर काम करने को कहा गया था। आर्डर में कहा गया है कि सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने काम वहीं से करेंगे जिस  यहां पर वो हैं। संबंधित विभागों के सचिवों को कहा गया है कि वे काम की आपूर्ति  हेतु अधिकारियों को श्रीनगर और जम्मू में तैनात करें ताकि वाधाा रहित काम चलता रहे। आॅनलाइन, वीडियो कान्फ्रंसिंग और अन्य तरह के माध्यमों से सभी को काम करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News