राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा, कहा- ''इस्तीफा मेरी जेब में है''

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 09:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी पर निशाना साधा हैं, उन्होंने सार्वजनिक मंचो से सरकार की योजनाओं की आलोचना की है। बुलंदरशाह के औरंगाबाद श्रेत्र स्थित मुड़ी बकापुर गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है।

एमएसपी को कानूनी दर्जा मिले

सत्यपाल मलिक ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की एमएसपी की बात नहीं मानी तो किसान और सरकार के बीच बड़ी लड़ाई होगी और मैं उस लड़ाई में गवर्नरशिप से इस्तीफा देकर कूद पड़ूंगा। जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक किसानों की समस्या हल नहीं होगी, उन्होंने पत्रकार वार्ता में ये भी फिर दौहराया कि  इस्तीफा उनकी जेब में है और अगर किसी को उनकी बात से दुख पहुंच रहा है, चोट पहुंच रही है, वे अपने पद से तुरंत हट जाएंगे।

मदरसों के सर्वे पर दी प्रतिक्रिया

इसी बीच मलिक ने राजपथ का नाम बदलने वाला मुद्दा भी उठाया, इस पर सत्यपाल मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि राजपथ कोई अंग्रेजों का दिया हुआ नाम नहीं है इसको नहीं बदला जाना चाहिए। वहीं यूपी में क्योंकि इस समय मदरसों का सर्वे करवाया जा रहा है, इस पर उनकी तरफ से एक नपा तुला बयान दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News