राज्यपाल ने बारिश, हिमपात से लोगों को हो रही दिक्कतें दूर करने के निर्देश दिए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 04:48 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को मंडलायुक्तों और उपायुक्तों को राज्य में भारी बारिश तथा हिमपात के कारण लोगों के समक्ष आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने उपायुक्तों से लोगों तक विभिन्न जनसेवाएं पहुंचाने और निजी तौर पर उनकी समीक्षा करने को कहा। उन्होंने बताया कि उपायुक्तों को सूखा राशन, एलपीजी, पेट्रोल और डीजल, दवाइयां और बाजारों में अन्य आवश्यक सामान की उपलब्धता तथा बिजली और पानी की आपूॢत के संबंध में बुधवार शाम तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि कालाबाजारी या आवश्यक सामान की जमाखोरी जैसी अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। उपायुक्तों को उनके अधिकारक्षेत्र में आने वाले अस्पतालों का निरीक्षण करने और सेवाओं, स्वच्छता तथा दवाओं, डॉक्टरों और पैरामेडिकल र्किमयों की उपलब्धता का जायजा लेने को कहा गया है।   राज्यपाल ने यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सडक़ों से अवरोध तथा बर्फ हटाने के संबंध में नियमित रिपोर्ट भी मांगी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News