राज्यपाल मलिक का बड़ा बयान, कहा- केंद्र के दबाव के कारण भंग की विधानसभा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की ओर से उन पर सज्जाद लोन की सरकार बनवाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिस कारण यह फैसला लिया गया। 
PunjabKesari

श्रीनगर में एक कार्यक्रम में राज्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र चाहता था कि सज्जाद लोन को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे बेईमान कहें। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा भंग करने के फैसले से संतुष्ट हूं, मुझे अब कोई परवाह नहीं है। 

PunjabKesari
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद वहां राज्यपाल शासन लागू है। राज्यपाल शासन की मियाद पूरी होने जा रही थी, जिसके मद्देनजर राज्य में सरकार बनाने को लेकर जोड़-तोड़ चल रही थी। इसी के मद्देनजर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग करने का फैसला किया। राज्यपाल के इस निर्णय पर राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News