किश्तवाड़ हादसे के पीड़ितों को 5 लाख की मुआवजा देने की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:03 PM (IST)

जम्मू: जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये। गवर्नर सत्यपाल मलिक ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा शंति हेतु प्रार्थना की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना भी की है। राज्यपाल ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है जबकि घायलों को इलाज के लिए पचास हजार की राशि देने की भी घोषणा की है। उन्होंने घायलों को निशुल्क इलाज देने के  भी निर्देश दिये हैं।


गौरतलब है कि शुक्रवार हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी बस अनिंयत्रित होकर चिनाब नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने पुलिस व सेना के साथ बचाव कार्य में भाग लिया और घयलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया और शवों को बाहर निकाला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News