नौकरियों पर रोक लगाने का सकुर्लर वापस ले सरकार : कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने बेरोजगारी कम करने के उपाय करने की बजाय सरकारी नौकरियों में नई भर्ती पर रोक लगाने का सकुर्लर निकाला है और इसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने शनिवार को यहा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कल एक सकुर्लर जारी कर नया सरकारी पद सृजित करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मौजूदा खाली पदों को भरने और यहां तक कि सलाहकार नियुक्त करने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने इस सकुर्लर को बहुत ही गंभीर बताते हुए कहा कि दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देने की बात करने वाली सरकार ने कुछ ही महीने दो करोड़ लोगों की नौकरी छीन ली है।

देश की आर्थिक हालत बहुत खराब बताते हुए उन्होंने कहा कि 45 साल में पहली बार जीडीपी में इतनी गिरावट आई है कि वह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। इससे देश मे आर्थिक संकट बहुत गहरा गया है और अब इससे उबरने के लिए एक कदम आगे बढ़कर आने की बजाय सरकार यह सकुर्लर लाई है जिसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

शुक्ला ने कहा कि जिन देशों में लॉकडाउन हुआ है वे देश हर तरह से रोजगार बचाए रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लोगों की प्राईवेट कंपनियों तक में सरकार तनख्वाह भेज रही हैं ताकि लोगों को तनख्वाह दी जा सके और उनको नौकरी से ना निकाला जा सके। यहाँ हालत यह है कि प्राईवेट सेक्टर में तो छंटनी चल रही है और अब सरकार ने भी अपनी नौकरियों पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सालाना ढाई प्रतिशत की दर से युवा बढ़ रहे है, उन्हें अब कहाँ नौकरियां मिलेंगी। सरकारी डेटा से पता चला है कि 15 से 29 साल के 17.8 प्रतिशत युवकों की नौकरियां चली गई।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि दो लाख नौकरियां रेलवे में और एसएससी के जरिए दी जाएंगी लेकिन अब सकुर्लर लाए है कि किसी किस्म की नौकरी लोगों को नहीं मिलेगी । उन्होंने कहा कि यदि सकुर्लर वापस नही लिया गया तो बहुत बड़ा संकट पैदा हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News