एक हजार कलाकारों को स्ट्रीट परफॉर्मेंस फेलोशिप देगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 05:51 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार राजधानी के थिएटर आर्टिस्ट व नुक्कड़ नाटक कर्मियों के लिए फेलोशिप शुरू करेगी। यह फेलोशिप कला व संस्कृति विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फेलोशिप से नुक्कड़ नाटक कर्मियों को बढ़ावा मिलेगा। 

सिसोदिया ने कहा कि फेलोशिप के तहत एक हजार नुक्कड़ नाटक कर्मियों को पांच हजार रुपए प्रति माह फेलोशिप की राशि दी जाएगी। एक हजार चयन किए गए कलाकार को सौ ग्रुप में बांट दिया जाएगा। सभी सौ ग्रुप को महीने में कम से कम चार नुक्कड़ नाटक करना होगा।

महीने में प्रत्येक चार शो करने के लिए चार हजार रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इसके लिए आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा,जिसके आधार पर उनका चयन होगा। डांस,म्यूजिक व निर्देशन में दक्ष कलाकार भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 15 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News