इन लोगों को फ्री में मिलेगी जमीन, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में निवेश बढ़ाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025’ (BIPPP-2025) की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य में उद्योग लगाने वालों को मुफ्त में जमीन देने का वादा किया गया है। नीतीश कुमार ने इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर दी। उन्होंने बताया कि यह योजना BIADA एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद लागू की गई है और इसका उद्देश्य बिहार को औद्योगिक हब बनाना है।

किसे और कितनी जमीन मिलेगी?

मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस नई योजना के तहत निवेश करने वालों को नीचे दिए गए मापदंडों के आधार पर मुफ्त जमीन दी जाएगी:

  • ₹100 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली और 1,000 से ज्यादा लोगों को सीधा रोजगार देने वाली इंडस्ट्रियल यूनिट्स को 10 एकड़ तक जमीन मुफ्त दी जाएगी।
  • ₹1,000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली कंपनियों को 25 एकड़ तक जमीन मुफ्त मिलेगी।
  • फॉर्च्यून 500 कंपनियों को भी 10 एकड़ तक जमीन मुफ्त दी जाएगी।

जिन्हें फ्री जमीन नहीं मिलेगी, उन्हें क्या मिलेगा?

सरकार की ओर से जारी एक सार्वजनिक विज्ञापन में बताया गया है कि जो कंपनियां ऊपर दिए गए मानकों को पूरा नहीं करतीं, उन्हें BIADA दरों पर 50% छूट के साथ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 से पहले आवेदन करना होगा। राज्य सरकार का दावा है कि यह योजना आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पहल का मकसद बिहार में निवेश और उद्योगों को बढ़ावा देना, युवाओं को कुशल बनाना और उन्हें राज्य के भीतर ही बेहतर रोजगार के मौके देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News