Fact Check: दिल्ली CM रेखा गुप्ता के लग्जरी कार खरीदने के दावे से सरकारी गाड़ी का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी की रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को शपथ लेने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनसे जोड़कर कई तरह के भ्रामक दावे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री बनने के 48 घंटे के भीतर रेखा गुप्ता द्वारा 50 लाख की लग्जरी कार खरीदने के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है। बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रही कार रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद नहीं ली गई। 

यह कार रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के पहले से ही दिल्ली सरकार के पास थी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना भी इस्तेमाल कर चुके हैं। वायरल दावा वायर एजेंसी IANS द्वारा जारी एक वीडियो को शेयर करते हुए किया गया, जिसमें एमजी ग्लॉस्टर की एक चमचमाती कार नजर आ रही है। एक्स पर प्रेम कुमार नाम के वेरिफाइड यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'CM बनने के 48 घंटे के भीतर 50 लाख की कार। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 'शीश महल' नहीं जाएंगी। सड़क पर ही 'शीश महल' बनवाएंगी। नई सीएम और नई कार के लिए एकसमान वाक्य- गीत के बोल, हां तुम बिल्कुल वैसी हो जैसा मैंने सोचा था।'

PunjabKesari

पोस्ट का आर्काइव लिंक। एक्स पर एक अन्य यूजर ने भी वीडियो के साथ यही दावा किया कि रेखा गुप्ता ने आते ही टैक्स पेयर्स का पैसा बर्बाद करना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

पोस्ट का आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने IANS द्वारा जारी किए गए इस मूल वीडियो की तलाश की। IANS ने इसे 20 फरवरी 2025 की सुबह 10 बजे के करीब शेयर किया था। हमने पाया कि तबतक रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ली थी। IANS के कैप्शन के मुताबिक, तब रेखा गुप्ता को आधिकारिक कार्यवाही (शपथग्रहण) के लिए एस्कॉर्ट करने दिल्ली मुख्यमंत्री का सुरक्षा दल पहुंचा था। इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल दावा गलत है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने बताया कि यह कार पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समय ही ली गई थी। हमने संबंधित कीवर्ड्स के जरिए इसकी पड़ताल की तो हमें ऐसे कई पुराने वीडियो मिले, जिसमें इस गाड़ी को विभिन्न मौकों पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना इस्तेमाल करते दिखे।

PunjabKesari
 

इससे स्पष्ट था कि यह गाड़ी दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्रियों द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाती रही है। सीएम रेखा गुप्ता के शपथग्रहण से ठीक पहले एनडीटीवी की 20 फरवरी की एक वीडियो रिपोर्ट में इसे लेकर विवरण दिया गया। इसमें रिपोर्टर अश्विन कुमार सिंह रेखा गुप्ता के आवास के बाहर से रिपोर्टिंग करते हुए वह गाड़ी दिखाते हैं और बताते हैं कि यह दिल्ली सरकार की गाड़ी है। यहां एक आरटीआई के हवाले से बताया गया कि साल 2022 में दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए 1.44 करोड़ में कुछ गाड़ियां खरीदी थीं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इसका इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल और आतिशी कर चुके हैं और अब यह कार रेखा गुप्ता के लिए लाई गई है। पुलिस उन्हें इसी गाड़ी में बैठाकर शपथग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान तक एस्कॉर्ट करते हुए ले जाएगी।
 


साल 2022 में ही हुआ था कार का रजिस्ट्रेशन
आगे हमने वीडियो में दिख रहे गाड़ी नंबर 'DL11CM0001' की पड़ताल की। हमें RTO VEHICLE INFORMATION की वेबसाइट पर गाड़ी से संबंधित जानकारी मिली। इसके मुताबिक MG GLOSTER की इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 22 अप्रैल 2022 को हुआ था। हम देख सकते हैं कि वायरल वीडियो और पुराने वीडियो में भी इसी मॉडल की गाड़ी दिख रही है।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से boom द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News